विश्व बैंक की मदद से चंबल के बीहड़ों के समतलीकरण और इसे कृषि योग्य बनाने हेतु केंद्रीय कृषि मंत्रालय और मध्य प्रदेश सरकार के बीच पिछले दिनों संभावनाओं की तलाश में हुई मीटिंग और नई दस्यु सुंदरियों की खोज में यूपी पुलिस के बीहड़ों को खंगाल डालने की घटनाएँ एक साथ होती हैं। बेशक़ दोनों के बीच कोई प्रत्यक्ष रिश्ता न हो लेकिन इनका एक साथ होना यह इतना ज़रूर दर्शाता है कि युगों से चला आ रहा चम्बल के बीहड़ों का गंभीर संकट दोनों जगह बरक़रार है।