पंजाब में ऑपरेशन अमृतपाल सिंह खालसा जारी है। इस ऑपरेशन के तीसरे दिन बीती देर रात वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह और उनके ड्राइवर के साथ 19 और 20 मार्च की दरमियानी रात को गिरफ्तार किया गया। वो दोनों शनिवार को अमृतपाल के साथ थे। लेकिन ऑपरेशन के दौरान बच निकले। अमृतपाल का अभी भी पता नहीं चला है। इस बीच अमृतपाल और उनके साथियों पर आनंदपुर खालसा फोर्स (एकेएफ) नामक हथियारबंद जत्था खड़ा करने का आरोप जांच एजेंसियों ने लगाया है। इंडियन एक्सप्रेस ने आज सोमवार को इस बारे में एक विशेष रिपोर्ट प्रकाशित की है।
अमृतपाल का चाचा और ड्राइवर गिरफ्तार, हथियारबंद 'एकेएफ' क्या है
- पंजाब
- |
- 29 Mar, 2025
पंजाब में फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमृतपाल के करीबी के बैंक खातों में पिछले दो वर्षों में विदेश से 35 करोड़ भेजे गए। इन लोगों ने एक हथियारबंद जत्था एकेएफ खड़ा कर लिया था। इंडियन एक्सप्रेस ने आज एक विशेष रिपोर्ट इस पर प्रकाशित की है। जानिएः

अमृतपाल सिंह खालसा