राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोपों पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बेहद सधे हुए शब्दों में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गहलोत के तीखे हमले को झूठे और निराधार आरोप बताते हुए खारिज तो किया, लेकिन उन्होंने गहलोत पर किसी तरह का हमला नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह समय एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने पूरी तरह से इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस को आगे ले जाने के लिए काम पर ध्यान देने और एकजुट रहने की ज़रूरत है।
गहलोत के आरोप झूठे और बेबुनियाद: पायलट
- राजस्थान
- |
- 24 Nov, 2022
अशोक गहलोत ने आज जब सनसनीखेज तौर पर 'गद्दार' बताते हुए यह कह दिया कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा सकता है तो पायलट ने क्या प्रतिक्रिया दी। जानिए उन्होंने क्या कहा।

इससे पहले गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए आज ही कहा है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गद्दारी की है और उन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा सकता है। एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में अशोक गहलोत के इस बयान पर प्रतिक्रिया में पायलट ने एएनआई से कहा कि गहलोत का वह बयान पूरी तरह से गैर ज़रूरी है।