राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोपों पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बेहद सधे हुए शब्दों में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गहलोत के तीखे हमले को झूठे और निराधार आरोप बताते हुए खारिज तो किया, लेकिन उन्होंने गहलोत पर किसी तरह का हमला नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह समय एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने पूरी तरह से इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस को आगे ले जाने के लिए काम पर ध्यान देने और एकजुट रहने की ज़रूरत है।