मोदी जी बार-बार कह रहे हैं कि वे मुसलमानों के सबसे बड़े हितैषी हैं मगर मुसलमानों को ये छोटी सी बात समझ में ही नहीं आ रही। उन्हें लगता है कि मोदी उन्हें दबा रहे हैं, ख़त्म कर रहे हैं, उन्हें कमज़ोर कर रहे हैं, उनके मज़हब पर हमले कर रहे हैं।
व्यंग्य/उलटबांसीः मोदी के मन में बसे हैं मुसलमान!
- व्यंग्य/उलटबाँसी
- |
- |
- 8 Apr, 2025

मोदी को मुस्लिम टोपी पहनाने की कोशिश का यह फोटो पुराना है। लेकिन आज भी सामने आ जाती है।
सोचिए, अगर मुसलमान भारत में न होते तो बीजेपी किस बहाने से हिन्दुत्व के लिए लड़ती। क्या वो मुद्दों के लिए तरस जाती। वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार ने इस व्यंग्य में बताया है कि किस तरह मोदी के दिमाग के हर कोने में मुसलमान बसे हैं।