बीजेपी ने जैसे ही आज सुबह अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन में दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ़्रेंस को संबोधित करेंगे तो लोग भड़क उठे। लोगों ने कहा कि वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग करने के बजाय बीजेपी और सरकार अभिनंदन को वापस लाए। कुछ लोगों ने कहा कि हमारा जाबांज कमांडर पाकिस्तान के कब्जे में है और मोदी जी को बूथ जीतने की पड़ी है। लेकिन जनता के लाख ना कहने के बाद भी बीजेपी ने अपनी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग का कार्यक्रम रद्द नहीं किया।