कश्मीर का ख्याल आते ही आज जो सबसे पहले ख्याल आता है, वो है वहां चप्पे-चप्पे पर सेना की तैनाती। लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में सोमवार को बताया गया है कि केंद्र सरकार वहां से सेना हटाने पर विचार कर रही है। लेकिन सेना हटाकर किसकी तैनाती होगी, जानिएः
सरकार सेना की कुल क्षमता में से कम से कम दो लाख जवानों की कमी करने जा रही है। यह काम अगले दो से तीन साल में होगा। इस वजह से जो पैसा बचेगा, वो पैसा सरकार सेना के आधुनिकीकरण पर खर्च करेगी। द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।