गाजीपुर में आज एक विशेष अदालत ने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को गैंगेस्टर से जुड़े मामलों में दस साल जेल की सजा सुनाई। हाल ही में इलाहाबाद में पुलिस सुरक्षा में पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की जिस तरह हत्या की गई थी, उसके मद्देनजर आज गाजीपुर में कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इसी कोर्ट ने उनके सांसद भाई अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई है। इस फैसले के बाद अफजाल अंसारी को लोकसभा की सदस्यता खत्म हो जाएगी। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिन्हा को हराया था। मनोज सिन्हा इस समय जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल हैं।
मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर केस में 10 साल कैद, भाई अफजाल की सांसदी छिनेगी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
गाज़ीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को आज 10 साल की सजा सुनाई है। उस पर 5 लाख का जुर्माना भी लगा है।

बसपा सांसद अफजाल अंसारी (बाएं) और उनके भाई पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी