भारतीय समाजवादी आंदोलन के नायकों में से एक मधु लिमये का 100वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है। ये उनका जन्म शताब्दी वर्ष है।  एक प्रबुद्ध समाजवादी नेता के रूप में 1948 से लेकर 1982 तक विभिन्न चरणों में और अलग-अलग भूमिकाओं में समाजवादी आंदोलन का नेतृत्व और मार्गदर्शन करने वाले मधु लिमये भारतीय स्वाधीनता संग्राम के सेनानी और गोवा मुक्ति आंदोलन के नायकों में से भी एक थे।