विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस जल्दी ख़त्म नहीं होगा और यह काफ़ी लंबे समय तक रहेगा। इसने चेताया है कि अधिकतर देश इस वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई के शुरुआती दौर में हैं और अभी पाबंदी में ढील देना कोई समाधान नहीं है। इसने साफ़ संकेत दिया है कि देश इस मामले में कोई ग़लती नहीं करें।
कोई ग़लती न करें, कोरोना वायरस लंबे समय तक रहेगा: डब्ल्यूएचओ
- दुनिया
- |
- 23 Apr, 2020
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस जल्दी ख़त्म नहीं होगा और यह काफ़ी लंबे समय तक रहेगा। इसने चेताया है कि देश इस मामले में कोई ग़लती नहीं करें।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अधानोम ने कोरोना वायरस पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि वह पहले भी इस बारे में कह चुके हैं कि इस तथाकथित लॉकडाउन की पाबंदी में ढील देने पर फिर से विचार करें। उन्होंने कहा, 'मैं फिर से ज़ोर देकर कहना चाहता हूँ कि किसी भी देश में पाबंदी में ढील देने से यह महामारी ख़त्म नहीं हो जाएगी। इस महामारी को ख़त्म करने के लिए ज़रूरी होगा कि व्यक्तिगत, सामुदायिक और सरकार के तौर पर निरंतर प्रयास किया जाए...। यह तथाकथित लॉकडाउन वायरस को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है, लेकिन सिर्फ़ यही इस वायरस को ख़त्म नहीं कर सकता है।'