देश में बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा हो गई है। 243 सीटों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की बहुमत की ज़रूरत होगी। इस बार मुख्य मुक़ाबला नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले गठबंधन और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले गठबंधन (महागठबंधन) के बीच होगा। इस बार का चुनाव पिछले चुनाव से इस मामले में भी अलग होगा कि गठबंधन में पार्टियाँ इधर से उधर हुई हैं और नये समीकरण बने हैं।
नीतीश-तेजस्वी साथ थे तो आरजेडी ने जीती थीं ज़्यादा सीटें, अब विरोधी हैं तो कौन पड़ेगा भारी?
- बिहार
- |
- 25 Sep, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुक़ाबला नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले गठबंधन और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच होगा। इस बार गठबंधन में पार्टियाँ इधर से उधर हुई हैं और नये समीकरण बने हैं।

इस बार दो बड़े गठबंधनों- एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन (यूपीए यानी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) के बीच काँटे की टक्कर है। इसके अलावा भी दो फ्रंट हैं। एक लेफ़्ट फ्रंट और दूसरा यूडीएसए यानी संयुक्त जनतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष गठबंधन।