बिहार की राजनीति में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जो बयान सामने आ रहे हैं उनसे ऐसा लगता है कि अब तेजस्वी ने नीतीश के ‘गिड़गिड़ाने’ पर उनका ‘कल्याण’ नहीं करने का अंतिम फ़ैसला कर लिया है।

पिछली बार बीजेपी का साथ छोड़ आरजेडी से गठबंधन करने को लेकर तेजस्वी यादव अब क्यों कह रहे हैं कि नीतीश हमारे घर जब आए थे तो सभी विधायकों के साथ हाथ जोड़कर माफी मांगी थी? क्या तेजस्वी ने भी आर-पार का रुख अपना लिया है?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैसे तो लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भी यह बात कही थी कि राजद के साथ जाकर उन्होंने ग़लती की थी लेकिन उन्होंने अपने इस बयान को हाल ही में फिर से दोहराया है। राजद के साथ जाकर गलती करने और इस गलती को न दोहराने के नीतीश कुमार के बयान पर लोग सवाल करते हैं कि क्या ऐसी कोई संभावना है जिससे नीतीश कुमार इनकार कर रहे हैं।