आर्थिक मंदी और कोरोना लॉकडाउन के बीच करोड़ों लोगों की नौकरियाँ ख़त्म हुई हैं, इसकी तसवीर अब नौकरी से जुड़े सरकारी पोर्टल पर ही दिखने लगी है। सिर्फ़ 40 दिन में 69 लाख लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन दिया। बेरोज़गारी के भयावह संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने 11 जुलाई को ही इस पोर्टल को लॉन्च किया है। हालाँकि इतनी संख्या में लोगों ने नौकरियाँ माँगी हैं लेकिन गिने-चुने लोगों को ही नौकरी करने का अवसर मिल पाया है। बेरोज़गारी की यह तसवीर सिर्फ़ आँकड़ा भले ही लगे, लेकिन सरकार के लिए यह ख़तरे की घंटी होनी चाहिए।
बेरोज़गारी: सिर्फ़ 40 दिन में ही 69 लाख लोगों ने माँगीं नौकरियाँ; क्या मिलेंगी भी?
- देश
- |
- 24 Aug, 2020
सिर्फ़ 40 दिन में 69 लाख लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन दिया। बेरोज़गारी के भयावह संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने 11 जुलाई को ही इस पोर्टल को लॉन्च किया है।

प्रतीकात्मक तसवीर।