नैशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजंस (एनआरसी) को लेकर उठ रहे तमाम सवालों के बीच मंगलवार को जब केंद्रीय कैबिनेट ने नैशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) को मंजूरी दी, तो सवालों की बाढ़ ही आ गई। पहला सवाल यह उठा कि क्या एनपीआर का एनआरसी से कोई संबंध है। ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिये एक इंटरव्यू में कहा है कि एनपीआर का एनआरसी से कोई संबंध नहीं है। शाह ने कहा कि दोनों ही अलग-अलग क़ानूनों से संचालित होते हैं और एनपीआर के आंकड़ों को एनआरसी के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। मंगलवार को ही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी कहा था कि एनपीआर का एनआरसी से कोई संबंध नहीं है।