अमेरिकी सीनेटर बेन कार्डिन ने भारत सरकार द्वारा सीएए लागू करने और नियमों को अधिसूचित करने पर चिंता जताई। बेन कार्डिन ने कहा है कि जैसे-जैसे अमेरिका-भारत संबंध गहराते जा रहे हैं, धर्म सहित सभी तरह के मानवाधिकारों की रक्षा साझा मूल्यों पर आधारित हो।
सीएएः अब अमेरिकी सांसद ने भी भारतीय मुस्लिमों को लेकर चिन्ता जताई
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विदेशों में चिन्ता का सिलसिला जारी है। अमेरिका में बाइडेन प्रशासन के बाद वहां के असरदार सांसद बेन कार्डिन ने इस कानून के भारतीय मुस्लिमों पर पड़ने वाले प्रभाव पर चिन्ता जताई है। सीनेटर बेन कार्डिन की टिप्पणी इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि वो अमेरिकी संसद की विदेश मामलों की कमेटी के चेयरमैन भी हैं।

सीनेटर औऱ चेयरमैन बेन कार्डिन