कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों की केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री के साथ थोड़ी देर में बैठक हो सकती है। इससे पहले बुधवार सुबह संयुक्त किसान मोर्चा की एक आपात बैठक भी बुलाई गई। केंद्र सरकार की ओर से किसानों की मांगों को माने जाने के प्रस्ताव के बाद भी कुछ बातों पर गतिरोध है, माना जा रहा है कि मंत्री के साथ बैठक में इस गतिरोध को ख़त्म करने को लेकर बातचीत होगी।