कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों की केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री के साथ थोड़ी देर में बैठक हो सकती है। इससे पहले बुधवार सुबह संयुक्त किसान मोर्चा की एक आपात बैठक भी बुलाई गई। केंद्र सरकार की ओर से किसानों की मांगों को माने जाने के प्रस्ताव के बाद भी कुछ बातों पर गतिरोध है, माना जा रहा है कि मंत्री के साथ बैठक में इस गतिरोध को ख़त्म करने को लेकर बातचीत होगी।
केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री के साथ होगी किसानों की बैठक!
- देश
- |
- 8 Dec, 2021
क्या केंद्र सरकार और किसानों के बीच बात बन जाएगी या गतिरोध बरकरार रहेगा?

बताया जा रहा है कि मंत्री के साथ बैठक में जो भी बातें होंगी, उन्हें संयुक्त किसान मोर्चा की दोपहर 2 बजे होने वाली बैठक में किसान संगठनों के सामने रखा जाएगा। किसान बीते एक साल से दिल्ली के बॉर्डर्स पर आंदोलन कर रहे हैं।
मंगलवार को केंद्र सरकार ने किसानों को उनकी मांगों को पूरा करने के संबंध में लिखित आश्वासन दिया था।