मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शानदार स्वागत ने दोनों देशों के बीच नई गर्मजोशी ला दी है। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को अहम साझेदार बताते हुए रिश्तों को मज़बूत करने की बात कही है, जबकि पीएम मोदी ने आर्थिक और रक्षा सहयोग का भरोसा दिलाया। हाल में मुइज्जू के चीन के प्रति दिखे झुकाव और भारत के साथ तनाव के बाद पीएम मोदी का यह दौरा दोनों देशों के बीच एक नई शुरुआत का संकेत है!