मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शानदार स्वागत ने दोनों देशों के बीच नई गर्मजोशी ला दी है। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को अहम साझेदार बताते हुए रिश्तों को मज़बूत करने की बात कही है, जबकि पीएम मोदी ने आर्थिक और रक्षा सहयोग का भरोसा दिलाया। हाल में मुइज्जू के चीन के प्रति दिखे झुकाव और भारत के साथ तनाव के बाद पीएम मोदी का यह दौरा दोनों देशों के बीच एक नई शुरुआत का संकेत है!
भारत-मालदीव संबंधों में नया अध्याय? जानें मोदी, मुइज्जू के बयान के क्या मायने
- देश
- |
- 27 Jul, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-मालदीव सहयोग को मजबूत करने का संकल्प दोहराया। राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत को 'अहम साझेदार' बताया। जानिए, हाल के तनाव के बाद द्विपक्षीय रिश्तों में कैसी गर्मजोशी आई।

भारत-मालदीव संबंधों में नया अध्याय? जानें साझीदारी पर मोदी, मुइज्जू के बयान के क्या संकेत
प्रधानमंत्री मोदी 25 जुलाई को माले पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और गृह सुरक्षा मंत्री सहित शीर्ष मंत्रियों ने वेलाना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। माले में रिपब्लिक स्क्वायर पर उन्हें औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। यह दौरा इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का पहला दौरा है।