भारत में मंगलवार को वॉट्स एप का सर्वर डाउन होने की वजह से लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वॉट्स एप का सर्वर लगभग डेढ़ घंटे तक ठप रहा और इस दौरान लोग एक-दूसरे को जरूरी संदेश, फोटो, वीडियो आदि नहीं भेज सके। वॉट्स एप की तकनीकी टीम ने सर्वर की मरम्मत की और इसे चालू किया। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को संदेश भेजकर बताया कि अब वॉट्स एप सेवा बहाल हो गयी है।