कश्मीर में हालात फिर बिगड़ रहे हैं। कश्मीरी पंडित वहां से पलायन कर रहे हैं। जानिए, कश्मीर के तमाम मुद्दों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा।
कश्मीर में एक बार फिर निशाने पर आए कश्मीरी पंडित घाटी से बाहर भेजे जाने की मांग को लेकर सड़कों पर हैं। लेकिन क्या केंद्र सरकार उन्हें घाटी से बाहर भेजेगी?
कश्मीर में हालात खराब हैं। कश्मीरी पंडित और हिंदू कर्मचारी उन्हें यहां से सुरक्षित इलाकों में भेजने की मांग को लेकर सड़कों पर हैं। क्या केंद्र सरकार कश्मीर के हालात नहीं संभाल पा रही है?
कश्मीर में गुरुवार को एक बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। एक दिन पहले एक शिक्षिका को मार दिया गया था। कश्मीरी पंडित निशाने पर हैं। आख़िर 2019 में अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद टारगेट किलिंग की घटनाएँ क्यों बढ़ीं?
एक दिन पहले ही ताजमहल में मंदिर बनाने की चुनौती देने के बाद जम्मू कश्मी की पूर्व मुख्यमंत्री ने आज क्यों कहा कि यदि वे मसजिद लेते हैं तो लेने दीजिए....?