जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर में बढ़ती आतंकी हमलों पर समीक्षा बैठक की थी। शुक्रवार को ही उन्होंने करगिल विजय दिवस पर आतंकियों को चेतावनी दी थी। लेकिन उसके अगले दिन आज शनिवार को कुपवाड़ा में आतंकी हमला हुआ। केंद्र की भाजपा सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 यह कह कर खत्म की थी कि अब वहां से आतंकवाद खत्म हो जाएगा लेकिन उसके बाद राज्य में आतंकवाद की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो चिन्ता का विषय है।