बीजेपी, आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद ने उत्तर प्रदेश से लेकर दक्षिण में केरल तक धर्म परिवर्तन को बहुत बड़ा मुद्दा बनाया है और कथित 'लव जिहाद' को रोकने के लिए क़ानून बनाए हैं और कुछ जगहों पर बनाने की बात कह रहे हैं, पर सच उनके दावों के उलट है।
केरल के धर्मांतरण मामलों में 47% लोग हिन्दू बने, बीजेपी क्यों खड़ा करती है हौव्वा?
- केरल
- |
- 21 Sep, 2021
आँकड़े बताते हैं, केरल में 2020 के धर्म परिवर्तन के मामलों में ज़्यादातर लोग दूसरे धर्मों से हिन्दू बने, फिर बीजेपी क्यों खड़ा करती है धर्मांतरण का हौव्वा?

मुसलमान व ईसाई अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ एक हिन्दू विरोधी नैरेटिव तैयार करने की कोशिश में ये संस्थाएं भले ही यह साबित करने की कोशिश कर रही हों कि बड़े पैमाने पर हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन हो रहा है या इसकी कोशिश की जा रही है, केरल के आँकड़े ये बताते हैं कि धर्म परिवर्तन कर हिन्दू बनने वालों की तादाद दूसरे धर्म अपनाने वालों की तुलना में ज़्यादा है।