मध्य प्रदेश के एक स्पेशल डीजी के ख़िलाफ़ पत्नी के साथ कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज हुआ है। सोमवार को मामला प्रकाश में आते ही राज्य सरकार ने इस अफसर को अभियोजन विंग से हटाकर जांच बैठा दी है।
मध्य प्रदेश: स्पेशल डीजी ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, सरकार ने पद से हटाया
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 29 Mar, 2025

स्पेशल डीजी पुरूषोत्तम शर्मा।
मध्य प्रदेश के एक स्पेशल डीजी के ख़िलाफ़ पत्नी के साथ कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज हुआ है।
स्पेशल डीजी का नाम पुरूषोत्तम शर्मा है और उनकी पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। शर्मा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1986 बैच के अफसर हैं। डीजी द्वारा पत्नी की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, पुरूषोत्तम शर्मा के आईआरएस बेटे ने अपनी मां के साथ मारपीट से जुड़ा यह वीडियो बनाया और वायरल किया है। बेटे ने यह वीडियो राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को भी भेजा है।