मध्यप्रदेश में गोकशी को लेकर कमलनाथ सरकार द्वारा आरोपियों के ख़िलाफ़ की गई रासुका की कार्रवाई पर कांग्रेस विधायक ने ही सवाल उठा दिये हैं। भोपाल ज़िले के पार्टी विधायक ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को खत लिखकर संबंधित ज़िले के कलेक्टर को हटाते हुए पूरे मामले की जाँच एसआईटी से कराने की माँग की है। विधायक ने शुक्रवार को भोपाल प्रवास पर आये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के समक्ष भी इस मसले को उठाया। उधर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी एनएसए लगाये जाने को सही नहीं ठहराया है।