व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाले जैसा एक और भर्ती घोटाला होने का आरोप मध्य प्रदेश सरकार पर लग रहा है। पटवारी भर्ती में सत्तारूढ़ दल भाजपा के एक विधायक के परीक्षा केंद्र से न केवल 114 अभ्यार्थियों का चयन हो गया है, बल्कि टॉप टेन में 7 परीक्षार्थी इसी केन्द्र से आये हैं। सभी ‘टॉपर्स’ के प्राप्तांक करीब-करीब एक जैसे होने से गड़बड़ियों की आशंका गहराई है।