कमाल साहब,
अयोध्या के उत्सव के बीच कमाल ख़ान की याद
- श्रद्धांजलि
- |
- |
- 29 Mar, 2025

कमाल खानः यादें शेष
हमारे समय के बहुत संजीदा पत्रकार कमाल ख़ान दो साल पहले 14 जनवरी के ही दिन चले गए थे। उनके नाम एक खत। कमाल खान और प्रियदर्शन एनडीटीवी के चर्चित दौर में एकसाथ रहे हैं। यूपी से धारदार राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर कमाल खान की रिपोर्टिंग उनकी पहचान थी। अयोध्या को उन्होंने अनगिनत बार कवर किया। हालांकि वो प्रिंट पत्रकारिता से आए थे लेकिन उन्होंने टीवी पत्रकारिता में नाम रोशन किया।