समय के साथ वैश्विक समाज ने अपनी खोजपरक चेतना विकसित की, तर्क-शक्ति को अदृश्य के खौफ से निकाल कर वैज्ञानिक धार दी और व्यक्ति और व्यक्ति के बीच हीं नहीं, व्यक्ति और अन्य प्राणियों के बीच स्थूल विभेद और शोषण को कम करना न्यायोचित बनाया। विश्व बंधुत्व से लेकर मार्क्सवाद के स्टेट सोशलिज्म (और अंततः राज्यविहीन समाज की परिकल्पना) समतामूलक अवधारणा और वर्तमान में कल्याणकारी राज्य और न्याय पद्धति को बदल दिया।