इस साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने के साथ ही विभिन्न दलों से जुड़े दलबदल के दौर में तेजी आ गई है। जिसमें शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और कांग्रेस अब तक इसके प्रमुख लाभार्थी के रूप में उभरते हुए दिखाई दे रहे हैं।
महाराष्ट्रः भाजपा और महायुति में भगदड़ क्यों, ज्यादातर एनसीपी और कांग्रेस में जा रहे
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
कई एनसीपी (अजित पवार), भाजपा नेता विधानसभा चुनाव में टिकट पाने की उम्मीद में एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस में चले गए हैं। कुछ महायुति नेताओं ने भी पवार से मुलाकात की है या उनकी पार्टी में शामिल होने का इरादा जताया है। गोंदिया में भी भाजपा को जबरदस्त झटका लगा है।
