पीएम मोदी ने 16 जुलाई, 2022 को रेवड़ी संस्कृति का जुमला क्या फेंका कि सारा हिंदुस्तान उसको लपकने के लिए उतावला हो गया। सुप्रीम कोर्ट भी अपने को रोक न सका। किन्तु वह भी असमंजस में लगता है तो आम आदमी का क्या होगा? प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि रेवड़ी कल्चर विकास के लिए बहुत घातक है और उसे देश की राजनीति से हटाना होगा क्योंकि रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे।