मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी नगर परिषद की एक महिला सीएमओ की जान पर क्यों बनी हुई है? महिला अफसर को पुलिस के प्रोटेक्शन के अभाव में कई दफा अपने घर में दुबके रहने के लिए मजबूर क्यों होना पड़ रहा है? प्रदेश की प्रत्येक महिला को अपनी बहन बताने वाले शिवराज सिंह ‘अपने ही घर’ में इस ‘बहन’ की सुध क्यों नहीं ले रहे हैं? इन दिनों मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इन सवालों की गूंज हो रही है।
एमपी: दलित महिला सीएमओ ज्योति को इंसाफ़ क्यों नहीं दिला रहे हैं शिवराज?
- मध्य प्रदेश
- |

- |
- 30 May, 2020


सीहोर जिले की बुधनी नगर परिषद में बतौर महिला सीएमओ तैनात ज्योति सुनहरे को पहले धमकियां दी गईं और फिर उनकी कार जला दी गई।
ज्योति सुनहरे के घर के परिसर में खड़ी निजी कार में कुछ अज्ञात तत्वों ने बीती 23 मई की रात को आग लगा दी थी। घटनाक्रम के वक्त ज्योति, उनकी तीन साल की बेटी और मां घर में मौजूद थीं। देर रात हुई वारदात के बाद आग ने घर को भी अपनी चपेट में ले लिया था। बहुत मुश्किल से ये लोग बचकर निकल पाये थे। ज्योति के पति विदिशा कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ हैं। घटना वाली रात वह विदिशा में थे।

























