संसद से लेकर सत्ता के गलियारे तक तीन तलाक़ पर छिड़ी बहस के बीच बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने सत्य हिंदी से कहा कि जब मुसलिम देशों में भी ट्रिपल तलाक़ को सही नहीं ठहराया गया तो फिर हिंदुस्तान में इसे सही ठहराने की कोशिश क्यों की जा रही है? उन्होंने आगे कहा कि यह मुसलिम महिलाओं के सिविल राइट्स हैं, इसी वजह से यह फ़ैसला लिया गया है। उन्होंने साफ़ किया कि यह कहीं से भी मुसलिम समाज के ख़िलाफ़ कदम नहीं है।