चीन ने पहली बार पाक-अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान के हिस्से के रूप नहीं दिखाया है। सरकार-नियंत्रित चाइना ग्लबोल टेलिविज़न नेटवर्क (सीजीटीएन) ने मंगलवार को अपनी एक ख़बर में ऊपर लगे नक़्शे को दिखाया। इसमें पूरे पीओके को पाकिस्तान के नक़्शे से बाहर दिखाया गया है। यह हिस्सा इस नक़्शे में सफेद रंग में दिखाया गया है।
यह काफ़ी महत्वपूर्ण इसलिए है कि सीजीटीएन सरकारी मीडिया है, पूरी तरह सरकार के नियंत्रण में है और उसके ख़र्च से चलता है। इसे चीनी सरकार और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के विचारों को आगे बढ़ाने वाले उपकरण के रूप में देखा जाता है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि यह ख़बर चीन की सरकारी लाइन है।
चीनी मीडिया ने पीओके को भारत का हिस्सा दिखाया
- दुनिया
- |
- 28 Nov, 2018

पाक-अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान के नक़्शे के बाहर दिखा कर चीन ने इस्लामबाद को कड़ा संकेत दिया है और भारत को खुश करने की कोशिश की है।

























