अमेरिका ने आरोप लगाया है कि रूस की फौज ने यूक्रेन से दो हजार बच्चों का अपहरण कर लिया है। रूस ने अभी इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। कीव में अमेरिकी दूतावास ने यूक्रेन के विदेश मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि 2,389 यूक्रेनी बच्चों को लुहान्स्क और ओब्लास्ट के रूसी-नियंत्रित क्षेत्रों से अवैध रूप से उठाकर रूस ले जाया गया। यह मदद नहीं, यह अपहरण है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि यूक्रेन ने मंगलवार को रूस से एक नई अपील की कि वह दक्षिणी शहर मारियुपोल में खाने-पीने की वस्तुओं को ले जाने की मानवीय सहायता की अनुमति दे और नागरिकों को जाने दे। उप प्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक ने यूक्रेनी टीवी पर कहा, हम नागरिकों के लिए मानवीय कॉरिडोर खोलने की मांग करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रूसी फौज मानवीय आपूर्ति दक्षिणी शहर खेरसॉन के लोगों तक पहुंचने से भी रोक रही है।
रूस ने यूक्रेन से 2389 बच्चों का अपहरण कियाः यूएस
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिका ने कीव में अपनी एम्बेसी के हवाले से रूस की फौज पर आरोप लगाया है कि उसने दक्षिणी यूक्रेनी इलाके से दो हजार से ज्यादा बच्चों का अपहरण कर लिया है।
