नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मध्य उत्तर प्रदेश में हुई एक जनसभा में, 'मैं नीची जाति से आता हूँ' बोलकर मजमा लूट लिया था। इसका व्यापक असर हुआ और राज्य में मुलायम सिंह यादव और सोनिया गाँधी परिवार के 7 सदस्यों को छोड़कर पूरा विपक्ष धराशायी हो गया।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अदर बैकवर्ड क्लास (ओबीसी) की यह पॉलिटिक्स नई नहीं है। बीजेपी में सोशल इंजीनियरिंग की शुरुआत पार्टी महासचिव रहते हुए के. एन. गोविंदाचार्य ने कर दी थी और उन्होंने उत्तर से लेकर दक्षिण तक इसे सफलतापूर्वक लागू किया। गोविंदाचार्य के ही ब्रेन चाइल्ड उत्तर प्रदेश के कल्याण सिंह, मध्य प्रदेश की उमा भारती, झारखंड के रघुवर दास और कर्नाटक के बीएस येदियुरप्पा थे।