बात 1958 की है। एक प्रसिद्ध अमेरिकी गायक थे, पीटर यारो। उन्होंने अपने विश्व प्रसिद्ध लोकप्रिय बैंड ‘पीटर, पॉल एंड मेरी’ की स्थापना से पहले एक गीत 'पफ द मैजिक ड्रैगन' लिखा था। इस गाने के रिलीज़ होने के साथ ही यह अफवाह उड़ी कि यह गीत ड्रग्स, विशेषकर ‘मारियुआना’ को महिमामंडित करता हैं। ‘पफ’ का हिंदी में अर्थ होता है- कश लेना। जैसे, सिगरेट या गाँजे कश लेना आदि। इस ‘पफ’ शब्द ने दुनिया भर में गजब की अफवाह फैलाई।