जगन मोहन रेड्डी ने आंध्रप्रदेश में अपनी ‘प्रजा संकल्प पदयात्रा’ पूरी कर ली है। 341 दिन तक हुई इस पैदल यात्रा के दौरान जगन मोहन रेड्डी 3648 किलोमीटर चले। जगन ने 6 नवंबर, 2017 को अपने पिता वाई. एस. राजशेखर रेड्डी की समाधि से यह यात्रा शुरू की थी। कडपा ज़िले के पुलिवेन्दुला निर्वाचन क्षेत्र के इडुपुलपाया से शुरू हुई यह यात्रा 9 जनवरी, 2019 को श्रीकाकुलम जिले के इच्छापुरम में ख़त्म हुई। यात्रा आंध्र के सभी 13 ज़िले से होते हुए गुज़री। जगन ने इस यात्रा से राज्य के 175 विधानसभा क्षेत्रों में से 134 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया और इस दौरान लाखों लोगों से मुलाकात की। यात्रा के दौरान ही उन्होंने 124 जनसभाओं को भी संबोधित किया और कई कार्यकर्त्ता सम्मेलनों में हिस्सा लिया। आँकड़ों के लिहाज़ से जगन की यह यात्रा आन्ध्र में ही नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण भारत में अब तक की सबसे बड़ी राजनीतिक पदयात्रा है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेताओं का दावा है कि उनके नेता की यह यात्रा दक्षिण में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में अब तक की सबसे बड़ी यात्रा है। यात्रा के दौरान उमड़ी भीड़ से पार्टी नेता फूले नहीं समा रहे हैं और तरह-तरह के दावे ठोक रहे हैं। दावा यह भी कि आंध्र में ‘अबकी बारी जगन की बारी’ है।