राम मंदिर के शिलान्यास के दिन असम के सोनितपुर जिले में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आग में घी डालते हुए बीजेपी के विधायक शिलादित्य देव ने यह कहकर विवाद छेड़ दिया है कि असमिया साहित्य के एक महत्वपूर्ण दिवंगत साहित्यकार सैयद अब्दुल मलिक (1919-2000) एक 'जिहादी' थे।