राम मंदिर के शिलान्यास के दिन असम के सोनितपुर जिले में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आग में घी डालते हुए बीजेपी के विधायक शिलादित्य देव ने यह कहकर विवाद छेड़ दिया है कि असमिया साहित्य के एक महत्वपूर्ण दिवंगत साहित्यकार सैयद अब्दुल मलिक (1919-2000) एक 'जिहादी' थे।
असम हिंसा: बीजेपी विधायक का भड़काऊ बयान, साहित्यकार मलिक को बताया जिहादी
- असम
- |
- |
- 29 Mar, 2025

बीजेपी विधायक शिलादित्य देव।
असमिया साहित्य के जाने-माने साहित्यकार दिवंगत सैयद अब्दुल मलिक को 'जिहादी' कहने के अलावा बीजेपी विधायक ने यह भी कहा कि 2024 तक राम मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद राम राज्य होगा और बांग्लादेशी मुसलमानों के वर्चस्व में कमी आएगी। विधायक के बयान के बाद असमिया समाज में हुई तीखी प्रतिक्रिया को देखते हुए बीजेपी बचाव की मुद्रा में आ गई है।
देव ने मीडिया से कहा, “यह एक साजिश है जो 1936 में सर सैयद मुहम्मद सादुल्ला के शासनकाल के दौरान शुरू हुई थी कि असम को बांग्लादेश में शामिल किया जा सके और अभी भी इसके लिए प्रयास जारी हैं। सैयद अब्दुल मलिक ने राज्य को बांग्लादेश में बदलने के इरादे से 'बौद्धिक जिहाद’ को तेज किया।”
विधायक ने कहा कि सोनितपुर हिंसा ने स्पष्ट रूप से यह साबित कर दिया है कि "अगर बांग्लादेशी मुसलमानों का बहुमत हो जाएगा तो राज्य को इसका गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।"