क्या आप बता सकते हैं कि बॉलीवुड में अच्छी फिल्म आख़िरी बार कौन-सी आई थी? या पिछले कुछ वर्षों में ऐसी कितनी फ़िल्में हैं जो सराही गई हैं? इस सवाल का आप जवाब दे पाएँ या नहीं, लेकिन शायद यह बताना मुश्किल नहीं हो कि कौन-सी फ़िल्म विवादों में रही है।
ऐसी फ़िल्म का सबसे ताज़ा मामला 'आदिपुरुष' का है। फ़िल्म अभी नहीं आई है। यह अगले साल आएगी। लेकिन इस फ़िल्म के टीज़र आने भर के बाद से ही हंगामा मचा है। विवाद टीज़र में दिखाए गए किरदारों और उनके वेश-भूषा को लेकर है। रामायण पर आधारित इस फ़िल्म का टीज़र 2 अक्टूबर को अयोध्या में रिलीज किया गया था।