क्या दिल्ली में नर्सों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे उपाय नहीं किए जा रहे हैं? क्या उन्हें मास्क, कवरॉल से लेकर रहने तक की व्यवस्था सुरक्षित नहीं है? और यदि ऐसा नहीं है तो फिर केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन को दिल्ली के मुख्यमंत्री से क्यों कहना पड़ रहा है कि दिल्ली में काम करने वाले केरल के नर्सों की सुरक्षा के समुचित उपाय करें?
कोरोना: पीपीई किट, एन95 मास्क की कमी, क्या नर्सिंग स्टाफ़ सुरक्षित हैं?
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
क्या दिल्ली में नर्सों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे उपाय नहीं किए जा रहे हैं? क्या उन्हें मास्क, कवरॉल से लेकर रहने तक की व्यवस्था सुरक्षित नहीं है?

दिल्ली में अब तक कम से कम 35 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से 20 नर्सिंग स्टाफ़ हैं। दिल्ली के कैंसर इंस्टीट्यूट में नर्सिंग स्टाफ़ सहित 11 स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से कई वे हैं जो कोरोना मरीजों का इलाज नहीं कर रहे थे। इसका क्या मतलब है? इसका मतलब यह है कि चाहे किसी भी बीमारी का इलाज कर रहे हों, कोरोना संक्रमण का ख़तरा उन पर भी रहता है। यानी सभी स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट जैसे सुरक्षा के उपकरण दिए जाने चाहिए। लेकिन क्या ऐसा हो रहा है?