लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस पर बीजेपी की जीत में सोशल मीडिया की ज़्यादा भूमिका नहीं रही है। सेंटर फ़ॉर द स्टडी ऑफ़ डेवलपिंग सोसायटीज (सीएसडीएस) के सर्वे में यह बात सामने आई है। जबकि लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिलने के बाद यह माना जा रहा था कि बीजेपी की जीत में सोशल मीडिया ने अहम रोल निभाया है। सीएसडीएस की रिपोर्ट यह बताती है कि 2014 के बाद से कांग्रेस पर बीजेपी के वोट शेयर की बढ़त सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच कम हुई है जबकि सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करने वाले यूज़र्स के बीच यह बढ़ी है।