चुनाव आयोग अगले हफ्ते लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित करने की प्रक्रिया में था। लेकिन उससे पहले शनिवार को एक चौंकाने वाले कदम में, चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा बिना देर लगाए स्वीकार कर लिया है। भारतीय चुनाव आयोग में पहले से ही एक पद खाली था और अब सिर्फ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ही अकेले रह गए।
चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफा, अब CEC राजीव कुमार अकेले रह गए
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्रीय चुनाव आयोग के चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने शनिवार शाम को इस्तीफा दे दिया, उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। जाहिर है कि राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार की सलाह पर इस्तीफा स्वीकार किया होगा। अरुण गोयल से सरकार के रिश्ते बहुत अच्छे थे। इसे उनकी नियुक्ति के घटनाक्रम से भी समझा जा सकता है। खबर के लिखे जाने तक उनके इस्तीफे की खास वजह सामने नहीं आई थी।

अरुण गोयल (अब पूर्व चुनाव आयुक्त)