कर्नाटक के कॉलेज कैंपसों में हिजाब बनाम भगवा स्कार्फ विवाद बढ़ने के बाद दो कॉलेजों ने परेशानी से बचने के लिए आज छुट्टी घोषित कर दी, जबकि कुंडापुरा में सरकारी कॉलेज ने छात्राओं को अलग-अलग कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति दी।
चिकमंगलूर में दलित छात्रों ने नीला दुपट्टा पहनकर आज हिजाबी मुस्लिम छात्राओं का समर्थन किया। वहां के कॉलेज में उस समय टकराव की स्थिति बन गई जब दलित छात्रों के सामने आकर भगवा दुपट्टा पहने छात्र आकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद कॉलेज बंद कर दिया गया।
हिजाबी छात्राओं की कॉलेज में एंट्री, लेकिन क्लास पर रोक, हिजाब के समर्थन में उतरे दलित छात्र
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

कर्नाटक के सरकारी कॉलेज ने चालाकी दिखाते हुए हिजाब वाली छात्राओं को एंट्री तो दी लेकिन क्लास में नहीं जाने दिया। उधर दलित छात्रों ने नीला दुपट्टा पहनकर हिजाब वाली छात्राओं के समर्थन में प्रदर्शन किया। कर्नाटक हाई कोर्ट कल मामले की सुनवाई करेगा। जानिए पूरी खबर।

कुंडापुरा के कॉलेज में सोमवार को हिजाबी छात्राओं को अंदर ले जाते हुए प्रिंसिपल



























