उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब धड़ल्ले से जगहों के नाम बदल रहे हैं, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने माँग की है कि मेरठ का नाम बदल कर गोडसे नगर कर दिया जाए। इसी राज्य के बाँदा में नाथूराम गोडसे की आदमकद मूर्ति लगाने के कार्यक्रम को पुलिस ने अंतिम समय में रोक दिया। ये दो घटनाएँ अहम इसलिए भी हैं कि हिन्दू महासभा, आरएसएस और बीजेपी एक ही विचारधारा से जुड़े हुए हैं। ये अपनी विचारधारा देश पर थोपने की कोशिश में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं और केंद्र और कई राज्य सरकारों पर नियंत्रण होने से इन्हें इसमे कामयाबी भी मिल रही है।
गोडसे को हीरो बनाने की कोशिश क्यों कर रहा हिन्दू महासभा?
- देश
- |
- 30 Jan, 2019
गोडसे की मूर्त स्थापित करने और उसके नाम पर शहर का नाम रखने की माँगऔर आरएसएस से अंत तक उसके रिश्ते के दावों ने एक बार फिर हिन्दू। संगठनों पर सवालिया निशान लगाए हैं
