गलवान झड़प पर चीन को भारत ने आज कड़ा संदेश दिया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में गतिरोध पर एक बैठक के दौरान अपने चीनी समकक्ष ली शांगफू से कहा कि दोनों देशों के बीच मौजूदा समझौतों के उल्लंघन ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे आधार को ख़त्म कर दिया है। चीनी रक्षा मंत्री शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली में आए हैं।
चीन को भारत की दो टूक- 'समझौतों के उल्लंघन से द्विपक्षीय संबंध बिगड़े'
- देश
- |
- 27 Apr, 2023
गलवान झड़प के बाद पहली बार भारत और चीन के बीच रक्षा मंत्रालय स्तर की बातचीत हुए है। जानिए, आख़िर उस झड़प को लेकर भारत ने चीन से क्या कहा।

एससीओ की बैठक से इतर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की चीनी समकक्ष जनरल ली शांगफू के साथ मुलाकात हुई। इसके बाद जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि रक्षा मंत्री ने स्पष्ट रूप से बताया कि भारत और चीन के बीच संबंध सीमाओं पर शांति और अमन-चैन पर निर्भर करता है। भारत ने सीमा पर शांति की ज़रूरत को रेखांकित करते हुए कहा, 'मौजूदा समझौतों के उल्लंघन ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे आधार को ख़त्म कर दिया है'।