गलवान झड़प पर चीन को भारत ने आज कड़ा संदेश दिया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में गतिरोध पर एक बैठक के दौरान अपने चीनी समकक्ष ली शांगफू से कहा कि दोनों देशों के बीच मौजूदा समझौतों के उल्लंघन ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे आधार को ख़त्म कर दिया है। चीनी रक्षा मंत्री शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली में आए हैं।