देश के नाम India पर बहस तेज़ हो गई है। भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी20 के लिए राष्ट्राध्यक्षों को भेजे गए आमंत्रण में 'President of India' की जगह 'President of Bharat' लिखा है और यही अब मुद्दा बन गया है। पारंपरिक तौर पर तो 'President of India' ही लिखा जाता रहा है। संविधान में 'इंडिया दैट इज़ भारत' लिखा है। अब विपक्षी दल यह दावा कर रहे हैं कि मोदी सरकार इंडिया नाम को हटाना चाहती है और उसकी जगह सिर्फ़ भारत नाम रखने की तैयारी कर रही है।
India पर बहस! जानें, देश का नाम भारत कैसे पड़ा
- देश
- |
- 5 Sep, 2023
पारंपरिक तौर पर इस्तेमाल होते रहे 'President of India' की जगह अब 'President of Bharat' का इस्तेमाल किया गया है। जानिए, भारत नाम पर इतना ज़ोर क्यों और कैसे यह नाम पड़ा।

कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार आगामी 18 से 22 सितंबर के दौरान आयोजित किए जाने वाले संसद के विशेष सत्र में इस प्रस्ताव से जुड़े बिल को पेश कर सकती है। तो सवाल है कि आख़िर भारत नाम के लिए इतनी कसरत क्यों? आख़िर भारत नाम कैसे पड़ा?