मिजोरम में पीस एकॉर्ड एमएनएफ रिटर्नीज़ एसोसिएशन (PAMRA) ने राज्य में रहने वाले मैतेई लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए अपने गृह राज्य में लौटने के लिए कहा है। एसोसिएशन ने मणिपुर में दो महिलाओं की परेड और छेड़छाड़ की घटना के प्रति "मिज़ो युवाओं के बीच गुस्से" का हवाला दिया। इस घटनाक्रम के बाद मणिपुर सरकार ने कहा है कि जो मैतेई लोग मणिपुर आना चाहते हैं, उनके लिए फ्लाइट का इंतजाम है, वो आ सकते हैं।