कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में पाकिस्तान जाने की अनुमति मिल गई है। केंद्र सरकार ने सिद्धू को इसके लिये ज़रूरी राजनीतिक अनुमति दे दी है। हालांकि सिद्धू वहां केवल भारत से जा रहे श्रद्धालुओं के पहले जत्थे के सदस्य के रूप में ही जा सकेंगे। करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर को होना है।
नवजोत सिद्धू को मिली करतारपुर जाने की अनुमति
- देश
- |
- 7 Nov, 2019
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में पाकिस्तान जाने की अनुमति मिल गई है।

इस पहले जत्थे में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी होंगे। ये सभी लोग राजनेता की नहीं बल्कि श्रद्धालु की हैसियत से पाकिस्तान जायेंगे। बता दें कि सिद्धू ने केंद्र सरकार को करतारपुर जाने की अनुमति देने के लिये तीन पत्र लिखे थे। सिद्धू जब पिछली बार पाकिस्तान गये थे तो वहां के आर्मी चीफ़ जनरल क़मर जावेद बाजव से गले मिलने के कारण उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा था।