पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के लिए काम करने वाले दो शख़्स जयपुर में पकड़े गए हैं। भारतीय सेना के ख़ुफ़िया विभाग और राजस्थान पुलिस ने सोमवार को यह कार्रवाई की। ये दोनों रक्षा विभाग के कर्मचारी हैं और सेना के रणनीतिक प्रतिष्ठानों के बारे में आईएसआई को जानकारी दे रहे थे।