पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के लिए काम करने वाले दो शख़्स जयपुर में पकड़े गए हैं। भारतीय सेना के ख़ुफ़िया विभाग और राजस्थान पुलिस ने सोमवार को यह कार्रवाई की। ये दोनों रक्षा विभाग के कर्मचारी हैं और सेना के रणनीतिक प्रतिष्ठानों के बारे में आईएसआई को जानकारी दे रहे थे।
जयपुर: आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले दो शख़्स धरे, रक्षा विभाग में हैं तैनात
- देश
- |
- 8 Jun, 2020
पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के लिए काम करने वाले दो शख़्स जयपुर में पकड़े गए हैं। ये दोनों रक्षा विभाग के कर्मचारी हैं।

न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक़, राजस्थान पुलिस ने लखनऊ में स्थित सैन्य ख़ुफ़िया विभाग के द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर रक्षा कर्मचारी विकास कुमार (29) और चिमन लाल (22) को दबोच लिया। विकास कुमार सेना के गोला-बारूद डिपो और चिमन लाल सेना की आर्मी की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (एमएफ़एफ़आर) में तैनात था। चिमन रक्षा विभाग में संविदा कर्मचारी है। चिमन लाल हर दिन एमएफ़एफ़आर में रखे वाटर डिस्ट्रिब्यूशन रजिस्टर की फ़ोटो और कई और सूचनाएं विकास को भेजता था।