फ्लाइट में देरी का गुस्सा पायलट पर क्यों उतार रहे हैं पैसेंजर?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

खराब मौसम की वजह से फ्लाइट्स में देरी हो रही है। यात्री अपना गुस्सा पायलट या स्टाफ पर उतार रहे हैं। इंडिगो के एक पायलट पर इसी तरह का हमला हुआ। वीडियो वायरल है। पुलिस ने केस दर्ज किया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर सबसे बुरा हाल है। देश में एयरपोर्ट को आधुनिक बनाने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन तमाम एयरपोर्ट पर कैट 3 की सुविधा न होने से फ्लाइट्स घने कोहरे में नहीं उड़ पा रही हैं। एयरपोर्ट का रखरखाव करने वाली प्राइवेट कंपनियां अपनी जिम्मेदारी से भाग रही हैं। हालांकि यात्रियों से अच्छी खासी एयरपोर्ट फीस वसूली जा रही है लेकिन कोहरे में फ्लाइट ऑपरेशन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।





















