पीएम केयर्स यानी प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में पिछले तीन वर्षों के दौरान विदेशी चंदे के रूप में 535.44 करोड़ रुपये मिले।
पीएम केयर्स फंड को तीन साल में विदेश से मिले 535 करोड़ रुपये
- देश
- |
- 8 May, 2023
कोरोना महामारी के दौरान स्थापित पीएम केयर्स फंड में पिछले तीन साल में क्या सिर्फ़ देश भर से ही पैसे आए? जानिए विदेशी चंदे के रूप में कितनी रक़म आई।

कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र 2020 में स्थापित पीएम केयर्स फंड के रसीद और भुगतान खाते (ऑडिटेड) से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान फंड में प्राप्त विदेशी योगदान का मूल्य 0.40 करोड़ रुपये था। यह 2020-21 में 494.92 करोड़ रुपये और 2021-22 में 40.12 करोड़ रुपये रहा।