पश्चिम बंगाल के इसलामी नेता अब्बास सिद्दीक़ी की पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ़) के साथ चुनाव क़रार करने के मुद्दे पर कांग्रेस नेतृत्व बैकफुट पर दिख रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता इस मुद्दे पर खुल कर कुछ कहने से बच रहे हैं, लेकिन वे यह ज़रूर कह रहे हैं कि गठबंधन के दलों के साथ सभी मुद्दों पर एकराय नहीं है, मतभेद हैं, लेकिन सब मिल कर काम कर रहे हैं।