पश्चिम बंगाल के इसलामी नेता अब्बास सिद्दीक़ी की पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ़) के साथ चुनाव क़रार करने के मुद्दे पर कांग्रेस नेतृत्व बैकफुट पर दिख रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता इस मुद्दे पर खुल कर कुछ कहने से बच रहे हैं, लेकिन वे यह ज़रूर कह रहे हैं कि गठबंधन के दलों के साथ सभी मुद्दों पर एकराय नहीं है, मतभेद हैं, लेकिन सब मिल कर काम कर रहे हैं।
आनंद शर्मा पर प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
- देश
- |
- 2 Mar, 2021
पश्चिम बंगाल के इसलामी नेता अब्बास सिद्दीक़ी की पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ़) के साथ चुनाव क़रार करने के मुद्दे पर कांग्रेस नेतृत्व बैकफुट पर दिख रहा है।

असम के गुवाहाटी में चुनाव प्रचार करने गई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से यह सवाल किया गया कि उनकी पार्टी ने असम में बदरुद्दीन अज़मल के आईयूडीएफ़ और पश्चिम बंगाल में आईएसएफ़ के साथ चुनावी क़रार किया है। इस पर उन्होंने कहा, 'यदि आप कल की गई कुछ टिप्पणियों का जिक्र कर रहे हैं तो हमारे पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख इस पर पहले ही जवाब दे चुके हैं। लेकिन असम में जो लड़ाई चल रही है, वह असम को बचाने के लिए है। यह असमिया लोगों की पहचान और असमिया राज्य के लिए है।"
कांग्रेस नेता ने कहा,