loader

यह मानना मुश्किल कि मतदाता को फंडिंग का स्रोत जानने का हक नहीं: SC

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सरकार की इस दलील को स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल है कि मतदाताओं को राजनीतिक दलों की फंडिंग का स्रोत जानने का अधिकार नहीं है। सरकार ने इस पर सुनवाई शुरू होने से पहले सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि मतदाताओं को धन का स्रोत जानने का अधिकार नहीं है। सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी तब आई है जब वह चुनावी बॉन्ड योजना-2018 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था। 

चुनावी बॉन्ड योजना पर संवैधानिक पीठ ने गुरुवार को अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया है। हालाँकि, इस पीठ ने सुझाव दिया कि वर्तमान योजना में गंभीर कमियों को ध्यान में रखते हुए एक बेहतर चुनावी बॉन्ड योजना तैयार की जा सकती है। इसके साथ ही इसने चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि दो हफ़्ते में इसकी जानकारी दी जाए कि 30 सितंबर, 2023 तक चुनावी बॉन्ड के माध्यम से राजनीतिक दलों को कितना चंदा मिला। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, बी आर गवई, जे बी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ सुनवाई कर रही थी। 

ताज़ा ख़बरें

चुनावी चंदे के सवाल पर न्यायमूर्ति खन्ना ने सरकार से कहा, 'सब कुछ खुला क्यों नहीं कर देते? वैसे भी, हर कोई इस (चुनावी बॉन्ड के माध्यम से चंदा) के बारे में जानता है। पार्टी को इसकी जानकारी है। एकमात्र व्यक्ति जो वंचित है वह है मतदाता। आपका यह तर्क कि इस अदालत के कई फ़ैसलों के बाद मतदाताओं को जानने का अधिकार नहीं है, यह स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल है।'

उन्होंने ये टिप्पणी तब की जब केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि 2018 की योजना के तहत जो पार्टी बॉन्ड के माध्यम से चंदा पाती है वह जानती है कि किसने चंदा दिया है, और ऐसी प्रणाली नहीं हो सकती है जहां चंदा पाने वाला और चंदा देने वाले एक दूसरे को नहीं जानें।

सब कुछ खुला करने के सवाल का जवाब देते हुए मेहता ने कहा कि इससे दानदाता को उत्पीड़न से बचाने के लिए योजना में जानबूझकर बनाई गई गोपनीयता खत्म हो जाएगी।

बता दें कि भारत सरकार के अटॉर्नी जनरल, आर वेंकटरमणी ने कुछ दिन पहले ही चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर बयान में कहा है कि भारत के नागरिकों को किसी भी राजनीतिक दल की फंडिंग के संबंध में संविधान के अनुच्छेद 19(1) (ए) के तहत जानकारी का अधिकार नहीं है। 

अटॉर्नी जनरल ने कहा था,

उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानने के नागरिकों के अधिकार को बरकरार रखने वाले निर्णयों का यह अर्थ नहीं लगाया जा सकता है कि उन्हें पार्टियों की फंडिंग के बारे में जानकारी का भी अधिकार है।


आर वेंकटरमणी, अटॉर्नी जनरल

तब उन्होंने आगे कहा था कि वे फैसले चुनावी उम्मीदवारों के बारे में सूचित करने और जानने के संदर्भ में थे। वो फैसले नागरिकों के दोषमुक्त उम्मीदवारों को चुनने की पसंद के खास मकसद को पूरा करते हैं। 

क्या कंपनी अधिनियम में संशोधन होगा?

बहरहाल, चुनावी बॉन्ड योजना पर बहस के अंतिम दिन सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि क्या वह कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले चंदे पर लाभ प्रतिशत-आधारित सीमा को फिर से लागू करने के लिए कंपनी अधिनियम में संशोधन करने की योजना बना रही है। अदालत ने यह भी टिप्पणी की कि हालांकि वह सरकार से नकदी-आधारित प्रणाली पर वापस जाने के लिए नहीं कह रही है, बल्कि ऐसी योजना के लिए कह रही है, जिसमें वर्तमान योजना में दिखी गंभीर कमियों का ध्यान रखा गया हो।

देश से और ख़बरें

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार चुनावी चंदे में पारदर्शिता बनाए रखने और फर्जी कंपनियों को बड़ी रकम देने से हतोत्साहित करने के मकसद पर गुरुवार को बहस शुरू हुई। एसजी ने तर्क दिया कि संशोधनों का उद्देश्य चुनावी सिस्टम में साफ़-सुथरे फंड को प्रोत्साहित करना और नकद लेनदेन से बचना है। इस पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने ध्यान दिलाया कि योजना शुरू होने से पहले कंपनियां पिछले तीन वित्तीय वर्षों के अपने शुद्ध लाभ का केवल 7.5% ही दान कर सकती थीं। लेकिन अब योजना की शुरुआत के बाद कोई भी कंपनी अपने लाभ या हानि की स्थिति की परवाह किए बिना चंदा दे सकती है। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि जो कंपनी लाभ में नहीं चल रही हो, वह दान नहीं दे सकती। 

इस पर सीजेआई ने ने सॉलिसिटर जनरल से पूछा- 'तो आप क्या करेंगे? आप कंपनी अधिनियम में संशोधन लाएंगे? क्या सरकार यह बयान दे रही है कि हम कंपनी अधिनियम में संशोधन करके उस स्थिति को वापस लाएंगे कि चंदा लाभ का एक हिस्सा होगा?'

इस पर एसजी ने नकारात्मक जवाब दिया और कहा कि वह केवल इस बात पर जोर दे रहे हैं कि केवल लाभ कमाने वाली कंपनी ही चंदा दे सकती है।

ख़ास ख़बरें

इस पर सीजेआई ने उनसे पूछा, 'मान लें कि यह लाभ कमा रहा है - इसमें 1 रुपये का लाभ या 100 रुपये का लाभ हो सकता है - यदि आपके पास प्रतिशत नहीं है, तो कोई कंपनी क्यों, किसी संभावित कारण से अपने मुनाफे का 100% दान करेगी? यही कारण है सीमा तय की गई और वे समय की कसौटी पर खरे उतरे। इसका कारण बहुत ही वैध था - क्योंकि आप एक कंपनी हैं - आपका उद्देश्य व्यवसाय चलाना है, राजनीतिक दलों को चंदा देना नहीं। और यदि आपका उद्देश्य चंदा देना नहीं है, तो आपको चंदा छोटी राशि में ही देना चाहिए।'

एसजी ने बताया कि पिछले अनुभवों से पता चला है कि कुछ क्षेत्रों में कुछ कंपनियां 7.5% की सीमा से अधिक दान करना चाहती थीं, जिसके कारण उन्होंने इस सीमा से बचने के लिए शेल कंपनियां बनाईं। उन्होंने कहा, इस मुद्दे से निपटने और राजनीतिक चंदे के लिए फर्जी कंपनियों के गठन को हतोत्साहित करने के लिए सरकार ने इस सीमा को पूरी तरह खत्म करने का फैसला किया। इस दलील पर सीजेआई ने कहा कि हम बस इतना कह रहे हैं कि इसे आनुपातिक और उस तरीके से करें जो इसकी गंभीर कमियों को ध्यान में रखता हो।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें