इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 15 में मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर इस आईपीएल की अपनी तीसरी जीत दर्ज की। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 149 रन बनाए।
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
IPL 2022: डिकॉक की दमदार बल्लेबाजी से लखनऊ को मिली शानदार जीत
- खेल
- |

- |
- 8 Apr, 2022


इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है जबकि दिल्ली अपनी दूसरी हार के बाद 7वें पायदान पर खिसक गई है।
लखनऊ की जीत के हीरो रहे क्विंटन डिकॉक ने तूफानी पारी खेलते हुए एक बार फिर से अर्ध शतक लगाया। डिकॉक ने 52 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।



























